आज की पोस्ट में हम जानेंगे VoLTE और LTE क्या होता है? आज की इस पोस्ट में हम आपको VoLTE और LTE में क्या अंतर होता है| इसकी की पूरी जानकारी देने वाले है| इसलिए आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताके आपको भी VoLTE और LTE के बारे में पूरी जानकारी हो जाये| तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है VoLTE और LTE की पूरी जानकारी आप हमे निचे तक फॉलो करे और इस पोस्ट को पूरा पढ़े|
आपको बता दे की आज के समय में हर कोई व्यक्ति 4G मोबाइल का उपयोग कर रहा है। स्मार्टफोन्स के आने के बाद कीपैड वाले मोबाइल एक दम से गायब होते जा रहे है। अब हम स्मार्टफोन की सहायता से न सिर्फ वाइस कॉल बल्कि वीडियो कॉल का भी आनंद ले सकते है और हमारे चाहने वालो से जुड़ सकते है। इस तरह की कनेक्टिविटी के लिए दो प्रकार के नेटवर्क होते है जिन्हे VoLTE तथा LTE के नाम से जाना जाता है। आजा मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ|
बहुत बार आपने देखा होगा कि आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क के निशान के साथ VoLTE तथा LTE भी लिखा हुआ आता है तथा आपके मन में यह सवाल भी आया होगा कि VoLTE और LTE क्या होता है| इसलिए आज हम आपको हमारी इस पोस्ट में VoLTE तथा LTE के बारे में जानकारी आपको देंगे|

VoLTE क्या होता है?
आपको बता दे की VoLTE या 4G VoLTE का सबसे ज़रुरी कार्य होता है कॉल कनेक्टिविटी को सुधारना VoLTE में उपयोगकर्ता को कालिंग करने पर 3G और 2G से कई गुना बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है| इसी वजह से VoLTE से की गई वाइस कॉलिंग को HD वाइस कॉलिंग भी कहा जाता है। इसकी सहायता से सिर्फ तेज़ इंटरनेट ही नहीं बल्कि जब किसी को कॉल या वीडियो कॉल भी किया जाता है तो उसकी Quality भी बहुत बेहतर और अच्छी हो जाती है।
VoLTE Full Form
VOICE OVER LTE होता है।
LTE क्या होता है?
अब हम आपको बताते है कि LTE क्या होता है| LTE में अधिकतम 150-100 MBPS की इंटरनेट स्पीड आ सकती है। LTE की डाउनलोड क्षमता 150 MBPS और अपलोड क्षमता 100 MBPS होती है। LTE के द्वारा वॉइस कॉलिंग भी की जा सकती है। इसके लिए उपयोगकर्ता को अपने वॉइस कॉल नेटवर्क में कुछ बदलाव करना पड़ते है। LTE से ऑपरेटर को Voice और Data के लिए अलग से एक बैंड इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। आज के समय में अधिकतर लोग LTE का उपयोग कर रहे है। वर्तमान में, विभिन्न बैंड्स में 860 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज में 4 जी की पेशकश की जाती है।
LTE Full Form
LONG TERM EVOLUTION होता है।
LTE और VoLTE Difference क्या होता है
अगर आप जानना चाहते है कि LTE और VoLTE में क्या अंतर होता है| तो आप नीचे प्रदर्शित बिंदुओं की सहायता ले सकते है।
Voice Quality
LTE वॉयस Quality को प्रभावित किए बिना एक ही समय में वॉयस और डाटा दोनों सेवाओं का समर्थन कर सकता है। एक साथ दोनों सेवा प्रदान करने के कारण यह VoLTE नेटवर्क की तुलना में आवाज़ की गुणवत्ता को कम कुशल बनाता है। दूसरी तरफ VoLTE तेज वॉयस कॉल सेट-अप को सक्षम करता है। यदि उपयोगकर्ता VoLTE नेटवर्क पर है तो दोनों उपयोगकर्ता बिना किसी बाधा के कॉलिंग का अनुभव करते है।
Data Connection
LTE में नेटवर्क वॉयस कॉल करते समय डाटा कनेक्शन को बंद कर देता है जबकि VoLTE में वॉयस कॉल करते समय डाटा कनेक्शन बंद नहीं होता है। LTE को 4G बैंडविड्थ पर डाटा दरों में वृद्धि के लिए टारगेट किया जाता है, जबकि VoLTE को एक दूसरे को प्रभावित किए बिना वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा दोनों की ओर टारगेट किया जाता है।
Call Set-Up Time
LTE में 3G नेटवर्क पर कॉल कनेक्ट करने में लगभग 7 सेकंड लगते है, जबकि यदि दोनों उपयोगकर्ता VoLTE के माध्यम से 3G नेटवर्क पर कनेक्ट होते है तो कनेक्ट होने में बहुत कम समय लगता है।
Internet Dependability
LTE में मुफ्त कॉल करने के लिए हर समय इंटरनेट डाटा चालू होना चाहिए और इसे बंद नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर, VoLTE में मुफ्त कॉल करने के लिए इंटरनेट डाटा चालू नहीं रखना होगा क्योंकि इसमें बिना इंटरनेट के ही कॉल किया जा सकता है।
External Software
LTE नेटवर्क पर वीडियो कॉल करने के लिए बाहरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जैसे स्काइप, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, आदि। परन्तु VoLTE नेटवर्क पर वीडियो कॉल करने के लिए किसी भी बाहरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आप सीधे फोन नंबर पर वीडियो कॉल कर सकते है।
उम्मीद है की आपलोग को VoLTE और LTE के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गया होगा अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते है| आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर दे|