हैलो दोस्तों Gyaniraja में आपका स्वागत है आज आपको इस पोस्ट में हम UC News पे Account कैसे बनाये के बारे में बताएँगे। अगर आप भी जानना चाहते है UC News क्या है और UC News से पैसे कैसे कमाए, तो आज इस पोस्ट के जरिये आपको हम इसकी पूरी जानकारी देंगे।
आपको बता दे की आज के ज़माने में हर कोई आराम से पैसा कमाना चाहता है। और Online पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। अगर आप भी चाहते है की आप भी घर बैठे अच्छा पैसा कमा सके तो आपको भी UC News की जानकारी होना चाहिए आज आपको हम बताएँगे UC News की पूरी जानकारी हिंदी में
UC News एक ऐसा Platform है जहाँ हर कोई अपना ब्लॉग लिखकर पैसा कमा सकता है। इसके लिए बस एक UC News Account बनाना होता है। उसके बाद आप इस पर अपना Article लिख सकते है और पब्लिश करके बहुत आसानी से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है UC News से पैसे कैसे कमाते है इस पोस्ट को आप लोग सुरु से अंत तक पढ़े ताके आपको अच्छे से समझ में आ जाये और आप भी घर बैठे UC News से आसानी से पैसे कमा सके तो चलिए जानते है UC News की पीरी जानकारी विस्तार से|
UC News क्या है?

आपलोगो को बता दू की UC News एक प्रोग्राम है। जिसे UC Web ने Launch किया है। UC News का अपना एक अलग एंड्राइड और Ios App है। इसमें कोई भी अपना Article लिख कर पब्लिश कर सकता है। और लोगो तक अपनी News बहुत आसानी से पहुंचा सकता है|
इसे खासकर उन लोगो के लिए बनाया गया है जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, या जिनके पास कोई दूसरा काम नही है, वह किसी जानकारी को UC News पर पब्लिश करके आसानी से पैसे कमा सके।
UC News का इस्तेमाल सबसे ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के लिए किया जाता है। जिससे Earning भी होती है और ब्लॉग का Promotion भी होता है। आप भी UC News के User बन सकते है सिर्फ UC News Account बनाकर और पोस्ट पब्लिश करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
UC News पर अकॉउंट कैसे बनाये
Step 1- Open Website
सबसे पहले आप UC News की Website पर जाये
इस Link पर क्लिक करके सीधे इसकी Website पर जा सकते है। Https://Mp.UCweb.Com/Index.Html
Step 2- Sign Up
UC News को Open करने के बाद एक पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा, इस पेज में आपको Sign Up का Option मिलेगा उस पर आप Click कर दे, अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें सारी जानकारी सही-सही भर ले।
अब आपको इसमें अपना Email भरना है।
Password
दूसरे बॉक्स में आपको अपने UC News Account के लिए पासवर्ड देना होता है। जिसमे Number और Letter दोनों होने चाहिए तथा वह 6 अंकों से ज्यादा का होना चाहिए फिर उसके निचे भी एक बॉक्स आपको दिखाई देगा उसमे भी आपको वही पासवर्ड डालना है जो आपने ऊपर में डाले है|
Verification
अब इस Option के Side में एक कोड दिया होता है, उस कोड को इस Option में दाल दे करे।
Terms And Condition
अब Terms And Condition के पास आपको एक Box दिखाई देगा उस पर Tick कर दे और Continue के बटन पर आप क्लिक कर दे। तो इस आप अपना अकाउंट UC News पर बना पाएंगे|
UC News पैसे कैसे कमाए
आपलोगो को बता दू की UC News से Online पैसे कमाने के लिए आपको UC News के Self-publishing Program “We-Media” पर Registration करना होगा, We Media आपके Registration को 2 दिन में Approve कर देता है। उसके बाद आप We-media Dashboard में Login करके अपना Article आसानी से पब्लिश कर सकते है।
Article को पहले We Media Verified करता है। और आपका Article उनकी सारी Terms And Condition को Follow करता है तो आपके Article को UC News पर पब्लिश कर दिया जाएगा।
यह आपके Article के साथ कुछ Ads भी अपने Readers को दिखाता है, जिसके बदले Ads कम्पनी UC News को पैसा देती है और UC News आपको पैसा देती है। UC News पर पैसे कमाने के लिए अपने We Media Dashboard में Ad Monetization को Enable करना होता है।
आपको बता दू UC News पर Monetization Enable करने के लिए कुछ Condition होती है। जैसे आपके UC News Account को Approve हुए 7 दिन हो गये हो और आपके किसी पब्लिश किये Article पर 2000 Views होना चाहिए तो ही Monetization Enable होता है।
इसे भी पढ़े:- Logo क्या है? Logo कैसे बनाये – Blog के लिए Logo कैसे बनाये
Monetization Enable होते ही आपके पब्लिश हुए Article के साथ Ads Show होने लगेंगे और आपकी Earning भी शुरू हो जाएगी। आपकी जो भी Earning होगी उसे हर सप्ताह आपके We Media Account में पुरानी Earning के साथ जोड़कर दिखाया जायेगा।
आप UC News से Income को 26-28 तारीख के बीच में ले सकते है, और आपके Withdrawl करने के 10 दिनों में आपके Bank Account में आ जाएगी।
UC News पर Post कैसे लिखे
Log In
सबसे पहले आप अपने Account में Email ID और Password डालकर Login करे।
Click Post
पोस्ट लिखने के लिए आपको Post वाले Option पर क्लिक करना है।
New Post
आपको New Post के Option पर क्लिक करना है, इसमें आपको पहले Article लिखना है फिर उसे Save करना है।
Publish
अपने Article को एक बार चेक करने के बाद Publish के Button पर Click कर दे।
Conclusion:-
आज आपको हमने आपको UC News Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया। और इस पोस्ट में हमने आपको UC News Me Post Kaise Kare इसकी भी जानकारी दी। उम्मीद है आप भी अब UC News पर अपना Article पब्लिश करेंगे।
उम्मीद है की आपलोग को UC News के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गया होगा अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते है| आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर दे|
- अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Gyaniraja की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा|