आज की पोस्ट में हम जानेंगे Share Market क्या होता है – Share Market से पैसा कैसे कमाते है| आज की इस पोस्ट में हम आपको Share Market की पूरी जानकारी देने वाले है| इसलिए आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताके आपको भी Share Market के बारे में पूरी जानकारी हो जाये| तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है Share Market क्या होता है – Share Market से पैसा कैसे कमाते है | आप हमे निचे तक फॉलो करे और इस पोस्ट को पूरा पढ़े|
आज के समय में हर व्यक्ति अमीर होना चाहता है इसलिए हर व्यक्ति अपनी कड़ी मेहनत से कमाए गए पैसों को बचाता भी है परन्तु सिर्फ पैसे बचाने से कोई भी व्यक्ति अमीर नहीं बन जाता है। अमीर बनने के लिए पैसे बचाने के साथ उन्हें और अधिक बढ़ाने के लिए सही जगह इन्वेस्ट भी करना पड़ता है। म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट, बांड Investment आदि सभी पैसों को निवेश करने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है| कई लोग Share Market में Invest करना चाहते हैं लेकिन Stock Market के बारे में सही ज्ञान न होने के कारण या तो वे Share Market में Invest नहीं करते या फिर वे अपने पैसे खो देते हैं| इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम Stock Market Investment से सम्बंधित जानकारी आप लोग को देने वाले है|
कई बार लोग Share Market में पैसे तो Invest कर देते है परन्तु Share Market Basics अभाव के कारन उनका फायदा होने के बजाय नुकसान हो जाता है। शेयर बाजार एक बहुत ही जोखिम भरा Investment होता है जिसमे बड़े फायदे के साथ बड़े नुकसान भी होते है। अगर आप चाहते कि आपके द्वारा लगाया गया पैसा डूबे नहीं और आप एक अच्छा मुनाफा भी प्राप्त करे तो आपको सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना बहुत जरुरी होती है|
Share Market क्या होता है
जैसा कि मैंने कहा कि Share Market के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें। जिस चीज के बारे में हम अनजान होते हैं हम उससे डरते हैं मगर जैसे जैसे हम उसे जानने लगते हैं, हमारा डर उसके प्रति कम होता जाता है Share Market दो शब्दों से मिलकर बना है Share + Market, अगर हम भी Share Market को दो भागों में समझने की कोशिश करे तो हमे यह आसानी से समझ आ सकता है।
Share का अर्थ होता हैं -“हिस्सा” और स्टॉक मार्केट की भाषा में “शेयर” का मतलब हैं – “कंपनियों में हिस्सा”| जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं| उदाहरण के लिए अगर किसी कंपनी ने कुल 2 लाख शेयर Issue किये हैं और आपने उसमें से 20 हजार Shares खरीद लिए हैं तो आप उस कंपनी के 10% हिस्सेदार बन जाते हैं|
Market
Market वह बाज़ार होता है जहाँ शेयर का लेन-देन किया जाता है अथवा ख़रीदा या बेचा जाता है। शेयर बाजार में शेयर बेचने वाली कंपनी रजिस्टर्ड होती है और शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए कंपनी को बाजार से लिखित समझौता करना पड़ता है। अगर कोई कंपनी समझौते के नियमों का पालन नहीं करती है, तो सेबी (SEBI) द्वारा उसे डीलिस्ट (सूची से बाहर) कर दिया जाता है। सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय स्टॉक निवेशकों के हितों को संरक्षण प्रदान करना होता है|
Share Market में भाग कैसे लेते है
इसके लिये आपको किसी ब्रोकर से मिल कर उसके पास ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा। आपके पास डीमैट खाता भी होना चाहिये। कई बैंक भी ब्रोकर का काम करते हैं और वहां जा कर आप थ्री इन वन खाता भी खुलवा सकते हैं जिसमें सेविंग खाता, डीमैट खाता और ट्रेडींग खाता शामिल होता हें। इसके लिये आपको वार्षिक चार्ज देने पड़ सकते हैं। शेयर खरीदने और बेचने के लिये भी ब्रोक्रेज देना होता है।
Demat Account क्या होता है
आपको बता दे की जिस तरह बैंक अकाउंट में रूपये जमा कर सकते है उसी तरह डीमैट अकाउंट में आपके निवेश से संबंधी सभी सुरक्षा जैसे- शेयर, बांड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटी आदि को सेव कर सकते है| SEBI के दिशा निर्देश के अनुसार डीमैट अकाउंट के अलावा किसी अन्य रूप में शेयर्स को बेचा या खरीदा नहीं जा सकता है। इसलिए अगर आपको शेयर बाजार से स्टॉक खरीदना या बेचना हो तो आपके पास डीमैट खाता होना जरुरी होता है|
Share Market से पैसा कैसे कमाए
अगर आप शेयर बाजार में पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले कंपनी की बैलेंस शीट और रिजल्ट को पढ़ना सीखना होगा और शेयर बाजार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखनी होगी। आपने कई इस तरह के किस्से सुनें होंगे कि कैसे कोई रातों रात शेयरों में पैसा लगा कर अमीर बन गया। आपने यह भी सुना होगा कि कैसे कोई कम्पनी का शेयर मल्टी बैगर था और कुछ ही समय में दो गुना, तीन गुना या कई गुना हो गया। इससे उलट यह भी सुना होगा कि कैसे कोई शेयर बाजार में निवेश कर के बहुत घाटे में आ गया। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि इस फ़ायदे और घाटे में संतुलन बना कर अपने निवेश पर ऐसा रिटर्न निरंतर प्राप्त कर सकें जिससे हमारा निवेश अधिक रिस्क में ना फँसे।
कम पूँजी से शुरुआत
Share Market में छोटी राशि से शुरुआत कर अनुभव प्राप्त करना चाहिए तथा एकदम से बड़ी रकम दाँव पर नहीं लगाने से नुकसान होने पर भी ज्यादा पैसा नही जाता है। कई बार लोग मुनाफ़ा होने पर जोश में आकर अधिक पैसे लगा देते है जिससे मार्केट में शेयर के भाव कम या ज्यादा होने पर नुकसान झेलना पड़ सकता है और Share Market में पैसा फँस जाता है। Share Market मे कभी भी ब्याज पर लिया हुआ पैसा ना लगाए। शेयर में हमेशा वही पैसा लगाना चाहिए जो हमारी ज़रूरतों के हिसाब से एक्स्ट्रा हो। क्योंकि Share Market एक बहुत ही जोखिम पूर्ण निवेश होता है जिसमे कभी भी नुकसान हो सकता है।
कोई भी व्यक्ति Share Market में न तो डायरेक्ट शेयर ख़रीद सकता है न ही बेच सकते है। शेयर खरीदने तथा बेचने का कार्य स्टॉक ब्रोकर एजेंसी द्वारा किया जाता है। कुछ स्टॉक ब्रोकर एजेंसी के नाम शेरखान, ऐंजल ब्रोकिंग, आईसीआईसीआई डायरेक्ट आदि है।
Share Market में वोल्यूम क्या होता है
जैसा हमने आपको ऊपर बताया है हमेशा शेयर मार्केट में निवेश से पहले Share Market की जानकारी अच्छे से जरूर प्राप्त कर ले। बहुत से लोगों का प्रश्न होता है शेयर मार्केट में वोल्यूम क्या है|
शेयर मार्केट में कुछ लोग शेयर खरीदते है तो कुछ लोग बेचते है इसलिए शेयर मार्केट में केवल उतना ही शेयर ख़रीदा जा सकता है जितना बेचा जा रहा है।
किसी भी स्टॉक में एक दिन में हुए ट्रेड में जितने शेयर ट्रांसफर होते है वो उस स्टॉक का वोल्यूम कहलाता है।
उच्च वोल्यूम होने पर बड़े निवेशक एवं निम्न वोल्यूम होने पर छोटे निवेशक शेयर्स का क्रय-विक्रय करते है।
अगर दिन भर में 1000 शेयर खरीदे गए तथा 1000 शेयर बेचे गए तो इसका मतलब होता है उस दिन का वोल्यूम 1000 है।
जिस दिन स्टॉक में कम वोल्यूम हो हमे शेयर खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि उस दिन हमारा नुकसान हो सकता है।
Share Market बंद कब होता है
Share Marketका एक समय निर्धारित होता है इसका काम हफ्ते में सिर्फ पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक होता है तथा आप उस समय में ही अपने Share ख़रीद और बेच सकते है। शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार द्वारा घोषित सभी अवकाश, Share Market बंद होता है|
उम्मीद है की आपलोग को Share Market के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गया होगा अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते है| आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर दे|