हैलों दोस्तों! Gyaniraja में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Google Photos Kya Hai और Google Photos Me Photo Kaise Upload Kare हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Web Designing क्या है? और Web Designing कैसे सीखे, आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
आज दौर में Internet का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, और Internet की दुनिया का Google बादशा है, क्योंकि आज सभी छोटी बड़ी हर प्रकार की जानकारी के लिये हमलोग Google का ही उपयोग करते है| इसका सबसे बड़ा कारण ये है की Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है| जिसपर जाने के बाद लगभग आपको सभी विषयों पर जानकारी मिल जाती है, जिससे कारण हम अपनी कामो को बहुत आसान बनाते है|
आपको बता दे की Google एक Search Engine होने के साथ-साथ और भी कई Free सुविधाये देता है, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जान पाते है, न ही उसका फायदा उठा पाते है| आज की हमारी पोस्ट Google के द्वारा दी गयी Free सर्विस के उपर ही है जिसका नाम है Google Photos, क्या आप जानते है Google Photos Kya Hai और Google Photos कैसे काम करता है और इसका फायदा क्या है? तो चलिए आगे बढ़ते और आपको बताते है Google Photos की पूरी जानकारी| आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताके आपको अच्छे से जानकारी समझ में आजाये|
Google Photos क्या है
Google Photos Google का एक सर्विस है| Google Photos के द्वारा हम Online अपने Photos Upload कर सकते है, Google Photos हमे Online अपने Photos Upload करने की बहुत अच्छी सर्विस देती है| Google Photos की खास बात यह है कि Google Photos हमे Unlimited Online Photos स्टोर करने कि Free सर्विस देता है। इसी के साथ Google Photos Privacy भी है, जिससे आपके फोटो आपके अलावा और कोई नहीं देख सकता है|
आपको बता दे की Google Photos मे हम अपने Photos का Backup ले सकते है, और अगर कभी गलती से हमारे मोबाइल में Photos Delete हो जाए तो उसे हम आसानी से वापस भी ला सकते है, Google Photos में हम अपनी Photos Edit भी कर सकते है और अपने दोस्तो से फोटो को भेज भी सकते है| आपलोग जान गए है की Google Photos Kya Hai तो अब आप सोच रहे होंगे की Google Photos Me Photo Kaise Save Kare, तो चलिए हम आपको वो भी बताते है|
Google Photos में फोटो कैसे सेव करे
एक जरुरी जानकारी आपको बता दे की Google Photos में Backup लेने के लिए आपके पास Google Photos Account होना चाहिए, लेकिन अगर आपका Google Account, Gmail Account है तो आपको Google Photos Account बनाने की कोई जरुरत नहीं है आपके Gmail Account से डायरेक्ट खुल जायेगा|
इसे भी पढ़े:- Google Drive क्या है| Google Drive का Use कैसे करे
Step 1- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Google Photos की वेबसाइट पर जाकर Google Photos Login कर ले|
Step 2- Google Photos Login करते ही आपका Google Photos Account Open हो जाएगा, अब आपके सामने दाई तरफ दो आप्शन होंगे Create और Upload, उनमे से आप Upload वाले आप्शन पर क्लिक कर दे|
tep 3 – क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी जिसमे आपके कंप्यूटर के सभी फ़ोल्डर्स आपके सामने आ जायेंगे, अब आप जिस Photo को Google Photos में Save करना चाहते है उस पर क्लिक कर दीजिए, आपकी Photo Save हो जाएगी|
दोस्तों कितना आसान था Google Photos Me Photo Save करना|
Google Photos Backup Download कैसे करे
Google Photos Backup होने के बाद कही भी कभी भी अपना Google Photos Account Open करके किसी भी डिवाइस में Google Photos Backup को आप आसानी से Download कर सकते है|
- सबसे पहले आप Google Photos की वेबसाइट पर जाकर Google Photos में Login कीजिये|
- Google Photos में Login होने के बाद आपके सारे Photos आपको आपके सामने Screen पर दिखाई देंगे, अब आप उस Photo पर क्लिक करिए जिसे आप Download करना चाहते है|
- क्लिक करने के बाद वो फोटो Open हो जाएगा, और आपके दाई तरफ सबसे उपर लास्ट में 3 बिंदु दिखाई देगी, उस पर क्लिक करे| क्लिक करने पर आपके सामने कई आप्शन होने उसमे से आप Download पर क्लिक करे, आपकी Photo Download हो जाएगी|
Conclusion:
उम्मीद है की आपलोग को Google Photos Kya Hai और Google Photos Me Photo Kaise Upload Kare के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गया होगा अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते है| आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर दे|
- अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Gyaniraja की Website को Subscribe करना होगा| फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए अलविदा