दोस्तों Gyaniraja.in में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में हम जानेंगे Google Drive क्या है | और इसका Use कैसे करे | इसलिए आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताके आपको भी Google Drive के बारे में पूरी जानकारी हो जाये| तो चलिए आगे बढ़ते है जानते है Google Drive की पूरी जानकारी आप हमे निचे तक फॉलो करे|

Google Drive एक Free क्लाउड स्टोरेज सर्विस है| जो यूजर्स को ऑनलाइन फ़ाइलों को स्टोर और एक्सेस करने का काम करती है| यह सर्विस मोबाइल डिवाइस, टैबलेट और Pc यूजर्स के सभी डिवाइसों में स्टोर डयॉक्युमेंटस्, फोटोज और अन्य फाइल को लिंक करती है| क्या आप अपने फाइल को किसी ऐसी जगह पर रखना चाहते है जहा से आप उन्हें कभी भी कही भी निकल सकते है| आपको न Pen Drive की जरुरत हो और न ही कभी copy करने की. बस आपको अपने अकाउंट की आईडी पासवर्ड याद होना चाहिए Google Drive Google की एक ऐसी सर्विस है जो आपको इंटरनेट पर Free space देती है| जहाँ पर आप अपनी जरुरी चीज़ रख सकते है|
Google Drive क्या है
Google Drive एक Google की फ्री स्पेस सर्विस है जो आपको ऑनलइन Cloud Storage पर अपना files स्टोर करने की सुविधा देती है| आप जो फाइल Google drive पर स्टोर करेंगे तो वो फाइल को आप दुनिया के किसी भी कोने से आप उस फाइल का उपयोग कर सकते है| Google drive आपको Microsoft Office वाले सभी Features देती है| जैसे की Documents, Spreadsheets आदि देती है लगभग सभी बड़ी Companies अब Google पर ही काम कर रही है किउंकि ये फाइल्स Google drive पर ही रहती है| और हम इन्हे एक से दुसरे जगह बिना Pen Drive से आसानी से भेज सकते है| जिससे आपका टाइम भी बच जाता है| Google Drive की यह क्लाउड स्टोर सर्विस में आप विभिन्न फ़ाइलों को क्लाउड में सेव कर सकते है और फिर उन्हें अपने स्मार्टफ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते है। आप डयॉम्युमेंट, इमेजेज, वीडियो, और यहां तक कि अपने पीसी का बैकअप भी स्टोर कर सकते हैं| इस सर्विस से फ़ाइलों को एक डिवाइस से दूसरे में ईमेल किए बिना ट्रांसफर करना आसान बनाता है। इसमें आप डयॉक्युमेंट को दूसरों के साथ शेयर कर सकते है और इससे आपको यह सुनिश्चित होगा कि यदि आपका पीसी फेल होता है तो भी आपकी फ़ाइलें सुरक्षित रहती हैं| और आप दूसरे पीसी से उन्हें निकल सकते हैं|
Google Drive में कितना स्टोरेज होता है
Google Drive में 15 GB फ्री स्टोरेज मिलता है| Google drive Premium प्लान का इस्तेमाल करके आप 1TB से लेकर 30 TB तक Increase कर सकते है| Goggle drive में Sign Up करने के लिए आप आसानी से Gmail Account की मदद ले सकते है| उम्मीद है की आपलोग इतना तो समझ गए होंगे की Google drive क्या होता है| और इसका उपयोग कैसे करते है तो चलिए आगे जानते है Google drive का इस्तेमाल कैसे करते है|
Google Drive का यूज़ कैसे करते है
अब हम बात करेंगे Google drive का उपयोग कैसे करते है| अगर आप एक स्मार्ट फ़ोन यूजर है तो आपके भी अंडोरोइड या ios पर पहले से ही Google Drive app आपके मोबाइल में ही होता है| बस आप अपने मोबाइल में Google Drive app को खोले और Sign Up क्लिक कर दे| और निचे तक फॉलो करे ताके आपको अच्छे से समझ में आ जाये|

अब आपको स्क्रिन के दाये साइड में “My Drive,” दिखाई देगा, जो Google Drive का सेंट्रल हब होता है|
इसमें आपके द्वारा गूगल क्लाउड पर अपलोड की जाने वाली सभी फ़ाइलें और फोल्डर्स स्टोर होते है| यह एक फ़ोल्डर की तरह काम करता है, दोनों फाइलों और सबफोल्डर्स को स्टोर करता है| अगर आपने ड्राइव में एक भी फाइल अपलोड नहीं की हैं, तो आगे बढ़ें और अपनी फ़ाइलें अपलोड करें| ड्राइव पर डयॉक्युमेंट अपलोड करने के लिए, New या My Drive के दुवारा आप अपने Upload files बटन पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से एक फ़ाइल को सिलेक्ट करें करे और Upload कर दे|

अब आप अपने फाइलों को Google Drive पर अपलोड कर लेते हैं, तो फिर आप Drive से इन फाइलों या फ़ोल्डर्स को शेयर कर सकते हैं, Share करने के लिए आप बटन पर क्लिक करें|

हाल ही में स्मार्टफोन हार्ड ड्राइव में वृद्धि हुई है, जबकि अब 16, 32 और 64 जीबी की स्टोरेज क्षमताएं आम हैं, लेकिन इसके साथ ही हमारे स्मार्टफ़ोन पर हमारे द्वारा कैप्चर किए जाने वाले डेटा की मात्रा भी बढ़ी है|
Google Drive आपको 15 GB मुफ्त ऑनलाइन स्टोरेज प्रदान करता है। आप फ़ाइल टाइप और फ़ोल्डरों की एक विस्तृत श्रृंखला स्टोर कर सकते हैं| यहां तक कि अपनी ऑफिस के फ़ाइलों को भी यहाँ पर स्टोरेज कर पाएंगे|
अपनी फ़ाइलों को कहीं से भी एक्सेस करें: ड्राइव में आपकी फ़ाइलों को किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर से एक्सेस किया जा सकता है। दूसरों के साथ शेयर करें: आप ड्राइव में अपनी फ़ाइलों को देखने, डाउनलोड करने और कमेंट करने और सहयोग करने के लिए दूसरों को तुरंत आमंत्रित कर सकते हैं।
ऑफ़लाइन काम करें: यदि आप इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हैं, तो आप कुछ फाइलें देखने और एडिट करने के लिए ऑफ़लाइन उपलब्ध करा सकते हैं। अधिकांश फ़ाइल टाइप में 30 दिनों तक के पुराने वर्जन को देख सकते हैं| जिससे चेंजेस को देखना आसान हो जाता है और पिछले वर्जन पर वापस जा सकते है| उम्मीद है की Google Drive के बारे में आपको पूरा समझ में आ गया होगा अगर कोई भी दिक्कत हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|