आज की पोस्ट में हम जानेंगे Driving Licence Online आवेदन कैसे करते है?? आज की इस पोस्ट में हम आपको Driving Licence की पूरी जानकारी देने वाले है| इसलिए आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताके आपको भी Driving Licence Online Apply के बारे में पूरी जानकारी हो जाये| तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है| Driving Licence की पूरी जानकारी आप हमे निचे तक फॉलो करे और इस पोस्ट को पूरा पढ़े|
आपको बता दे की Driving Licence भारत सरकार द्वारा जारी किया गया Online दस्तावेज़ होता है। अगर आप भी मोटर वाहन चलाते है जैसे – बाइक, कार, बस या ट्रक तो आपको एक वैध Driving Licence रखना होगा। Driving Licence वाहन चालक को अनुमति देता है की वह वाहन चलाने के योग्य है। यह एक तरह का पहचान पत्र भी होता है। अगर आप वाहन चलाना चाहते है और आपके पास Driving Licence नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएँगे की Driving Licence Online कैसे बनाते है|
सन 1989 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति Driving Licence के बिना वाहन नहीं चला सकता है। Driving Licence के बिना गाड़ी चलाना क़ानूनी अपराध होता है| और अगर बिना Driving Licence के वाहन चलाते हुए वह पकड़ा गया तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। Driving Licence बनवाने की प्रक्रिया पहले से अब काफी सरल हो गई है जिसके लिए आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा आप अपने घर बैठे ही आपका यह काम हो जाएगा। तो आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी|
Driving Licence कितने तरीके का होता है
Driving Licence Online फॉर्म भरने से पहले यह जान ले की Driving Licence कितने प्रकार के होते है। उसके बाद Online Apply करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार Driving Licence आप बना सके|
1. Permanent Licence (स्थायी लाइसेंस)
2. Learning Licence (लर्निंग लाइसेंस)
3. Light Motor Vehicle Licence (हल्के मोटर वाहन)
4. Duplicate Driving Licence (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
5. Heavy Motor Vehicle Licence (भारी मोटर वाहन)
6. International Driving Licence (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
Driving Licence Ke Liye Documents
Address Proof
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- पानी का बिल
Proof Of Date Of Birth
- 10th Marksheet
- Birth Certificate
- Voter Id Card
इसे भी पढ़े:- Voter ID Card कैसे बनाते है ? – Voter ID Card Online Apply कैसे करते है
Driving Licence Online Apply Kaise Kare
Driving Licence Online Apply करने के लिए आगे आपको प्रक्रिया बतायी जा रही है जिसे फॉलो करके Online Driving Licence आप बड़ी आसानी से घर बैठे बनवा सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है इसकी पूरी जानकारी|
Step 1: Go To Website
अब आपको Government Of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Sarathi Website पर जाना होगा।
Step 2: Select State Name
अब आपको अपना State यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे चुनना पड़ेगा।
Step 3: Apply Online
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे इसमें से “Apply Online” पर टेप करके “New Driving Licence” पर क्लिक करना है।
Step 4: Instructions For Application Submission
यहाँ आपको जो भी स्टेज दी गई है उसे Driving Licence बनवाने के लिए फॉलो करनी होगी। इसे पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5: Learner’s Licence Details
अब आप दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कीजिये।
Read More – पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे Link करते है?
Step 6: Fill The Form
अब आपके सामनेDriving Licence Online Form आ जाएगा। तो सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा। जो भी डॉक्यूमेंट माँगे गए है उन्हें अपलोड करना जरुरुरी होता है तो आप सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे|
Step 7: DL Appointment
एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं तो आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाता है। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।
Step 8: Pay Fees
जब आप अपना Driving Licence आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees का भुगतान कर देते हैं तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जाता है। अपने अपॉइंटमेंट के दिन, सुनिश्चित करें कि आप कुछ मिनट पहले पहुँच जाएँ और अपना टेस्ट दें।
Step 9: Submit Form
फॉर्म के पूरा होने पर और जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके Online फॉर्म जमा आप आसानी से कर सकते है।
फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करें, ताकि आप Application Status की जांच कर सके। या आप चाहे तो Driving Licence Download भी आप आसानी से कर सकते है।
उम्मीद है की आपलोग को Driving Licence Online Apply के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गया होगा अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते है| आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर दे|
sir link open nahi ho raha
Ji Kunsa Link Open Nhi Ho Raha
Nice information .
Thanks