आज की पोस्ट में हम जानेंगे आधार कार्ड में पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर कैसे बदलते है | आज की इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड की पूरी जानकारी देने वाले है| इसलिए आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताके आपको भी आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हो जाये| तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है आधार कार्ड में पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर चेंज करने की पूरी जानकारी आप हमे निचे तक फॉलो करे और इस पोस्ट को पूरा पढ़े|
अगर आप भारत के निवासी है तो आप आधार कार्ड के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे और आपने भी अपना आधार कार्ड बनवा रखा होगा। यह भारत के निवासियों का सरकार द्वारा बनाया गया पहचान पत्र है। जिसकी आवश्यकता हमें कई कामों में पड़ती है जैसे- पैनकार्ड बनवाने, बैंक अकाउंट खुलवाने, मोबाइल कनेक्शन या सिम कार्ड लेने आदि के काम में आधार कार्ड ज़रूरी होता है। लेकिन बहुत बार आधार कार्ड बनवाते समय हमसे गलतियाँ हो जाती है, जिन्हे सही करवाना एक परेशानी भरा काम होता है। इसी परेशानी को आसान बनाने के लिए इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर बदलने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है|
आज के समय में आप Online या फिर Post के माध्यम से केवल Address बदल सकते है| यदि आपको Mobile Number, Email ID, Name या फिर फिंगरप्रिंट अपडेट कराने है तो आपको किसी नजदीकी Aadhaar Enrolment सेंटर पर ही जाना जरुरी होता है|

Aadhar Card में Address कैसे बदलते है?
आपको बता दे की आधार कार्ड हमारे स्थाई पते के तौर पर भी काम करता है। परन्तु बहुत बार ऐसा होता है कि हम एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते है तो हमारा पता बदल जाता है। उस स्थिति में हमें अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलना पड़ता है, आधार कार्ड में पता बदलना बहुत ही आसान है जिसकी प्रक्रिया आपको हम पूरी जानकारी निचे बताये है|
Step 1: Visit Aadhar Portal
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में Aadhar Card की “Aadhar Self Service Update Portal” को Open करना होगा।

Step 2: Update Address Your Address
आपके पास वैध पते का प्रमाण है तो “Update Address Your Address” और पर क्लिक करें। यहाँ आप जिस भी तरीके से अपने पते को बदलना चाहते है उसके लिए आप “Proceed To Update Address” और “Request For Address Validation Letter” पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
Step 3: Send OTP Or TOTP
अब आपको अपने 12 डिजिट के आधार कार्ड नंबर और Captcha Verification लिख करके “Send OTP” या “Enter TOTP” पर क्लिक करना है।
Step 4: Login
अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसे आप OTP के ऑप्शन में लिख करके “Login” पर क्लिक करके Login कर लेना है।
Step 5: Click On Address Option
आपको बता दे की Login होते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँ आपको UIDAI Aadhar Update या आधार कार्ड में सुधार करने के कई विकल्प मिल जाएँगे। पता बदलने के लिए आपको “Address” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर है।
Step 6: Submit Update Request
Address का पेज खुलने के बाद आपको आधार कार्ड में जो भी पता अपडेट करना है। वह पता लिखने के बाद “Submit Update Request” पर क्लिक करना है।
Step 7: Click On Proceed
आपको अब अगले पेज में आप से कहा जाएगा की आपने जो पता लिखा है आप उसे बदलना चाहते है तो “Modify” पर क्लिक करे या यदि आपने जो पता लिखा है, वही रहने देना चाहते है तो Confirm को मार्क करके “Proceed” के ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको।
Step 8: Upload Document
आपको Address Update करने के लिए आपको अपना कोई भी ID Proof फोटो अपलोड करना है| जिसमें Driving License, Voter Id, ETC। उसके बाद नीचे “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 9: Click On Yes
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक पॉपअप विंडो दिखाई देगा। आपको उसमें “Yes” के बटन पर क्लिक कर देना है और फिर “BPO Service Provider Selection” को चुनें जो आपके जानकारी को वेरीफाई करेगा तथा उसके बाद “Submit” पर क्लिक कर देना है|
इसे भी पढ़े:- Pan Card घर बैठे ऑनलाइन Apply कैसे करे
Step 10: Aadhaar Update Request Complete
अब आपको अगले पेज में आपको “Update Request Complete” लिखा हुआ दिखाई देगा। जिसका मतलब है की आपके Address Update की Request Submit हो चुकी है। इसे आप प्रिंट या डाउनलोड बहुत आसानी से कर सकलते है|
Aadhar Card में Mobile Number कैसे Registration करते है?
आपके आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे- आँखों का स्कैन, फिंगरप्रिंट आदि होती है जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति की जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है। इसीलिए आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है लेकिन बहुत बार आधार कार्ड बनवाते समय कुछ गलतियाँ हो जाती है जिसकी वजह से हमें आधार कार्ड सुधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में सुधार करवाना पड़ता है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए सबसे पहले आपको Enrolment/Update Centre पर जाना होगा। यहां आपको कार्यकारी द्वारा आधार अपडेट फॉर्म दिया जायेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरना होगा
फॉर्म में केवल अपना वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज करें।
आपको अपने पिछले मोबाइल नंबर का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है।
आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कोई प्रमाण नहीं देना होगा।
कार्यकारी आपके अनुरोध को पंजीकृत करेगा।
आपकी रिक्वेस्ट पहुँचाने के बाद आपको URN स्लिप दी जाएगी।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 25 रूपये का शुल्क देना पड़ता है।
उम्मीद है की आपलोग को Aadhar Card में Address के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गया होगा अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते है| आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगा होतो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कर दे|